राजस्थान

एक्सपोर्ट कॉनक्लेव में उद्यमियों ने दिखाई रूचि, निर्यात प्रक्रियाओं की दी जानकारी

बूंदी.कृष्णकांत राठौर/ @www.rubarunews.com- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शनिवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बून्दी में एक्सपोर्ट कॉनक्लेव का आयोजन किया। इसमें विभिन्न व्यापारियों, उद्यमियों एवं उद्योग संगठनों को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही एक्स्पोर्ट कॉनक्लेव के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से मिशन निर्यातक में अपने उद्योगो को निर्यात लाइसेंस लेने की प्रक्रिया के बारे में ऑफ लाईन एवं ऑन लाईन के बारे में विस्तार से बताया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बून्दी के ओम प्रकाश जैन ने बताया कि जिले में चावल, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, लाख के चूड़े, मसुरिया साड़ी इत्यादि की आपार सभांवना को देखते हुए बून्दी जिले में एक्स्पोर्ट हब के लिए उद्यमियांे से सहयोग चाहा गया है। एक्सपोर्ट कॉनक्लेव में अक्षय शर्मा जिला अग्रणी जिला प्रबन्धक, वाणिज्य कर अधिकारी कृष्ण कुमार, विष्णु शर्मा, शशिबाला, स्नेहा जांगिड आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उद्योग सघं से सत्यनारायण माहेश्वरी, नीरज गोयल, राजेश तापडिया, आकाश जाजू , रमन शर्मा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मित्तल ने किया।