राजस्थान

महासंघ एकीकृत ने किया खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव Federation integrated siege of block chief medical officer

बूंदी.KrishnakantRthore/ @www.rubarunews.com>> कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने ब्लॉक बूंदी के खंड मुख्य चिकित्सा अधीकारी द्वारा विगत कई माह से निरंतर ब्लॉक की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से निरंतर अभद्र व्यवहार तथा सभी कर्मचारियों की वेतन संबंधी एरियर संबंधी और मानदेय संबंधी लंबित मांगो सहितअन्य मांगो को लेकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर व्यास का घेराव करने सेकड़ो महिला पुरुष कर्मचारी घेराव करने पहुंचे।  लेकिन उक्त अधिकारी सुबह 10:30 अपने कार्यालय से नदारद थे। वहां पर पता करने पर पाया गया कि अधिकारी पिछले 2 दिन से अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं है नहीं उपस्थिति पंजिका में साइन है।

महासंघ एकीकृत ने किया खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव Federation integrated siege of block chief medical officer

इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर उनकी खाली कुर्सी को ज्ञापन देकर वही चिपकाया गया। ज्ञापन चिपकाने के बाद कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर बीसीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की और वही धरना लगाकर बैठ गए। धरना लगाने के बाद प्रमुखता से मांग उठाई कि कोई जिम्मेदार अफसर यहां कार्यालय में आए और हमारी समस्याओं को सुने। उसके उपरांत जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीसी मीणा आए और उनको हमने अपनी समस्या से लिखित रूप से अवगत कराया समस्या से अवगत कराने के बाद उनके द्वारा दूरभाष पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने हमारी समस्याएं लाइन लिस्ट की और 7 दिवस में निराकरण करने का भरोसा दिलाया। उसके उपरांत सभी आक्रोशित कर्मचारी नारेबाजी करते हुए सीएमएचओ ऑफिस बूंदी पहुंचे व जोरदार नारेबाजी की और बूंदी सीएमएचओ से बात व अपनी समस्याओं से अवगत कराया। परंतु वह भी केवल मौखिक आश्वासन ही दे पाए। विगत कई माह से बून्दी ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को न तो समय पर वेतन मिलता और न ही उनकी अवकाश ब्लॉक में कार्यरत आशाओं को विगत कई माह से मानदेय नही मिलना गंभीर विषय है।  महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद ने मीडिया को बताया कि यदि 7 दिवस में बून्दी ब्लॉक की संमस्याओ का समाधान नही हुवा तो सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे। उसके उपरांत पीड़ित महिला कर्मचारी मंजू मेघवाल सहित सभी कर्मचारी महिला पुलिस थाना बूंदी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे और ब्लॉक चिकित्सा अधीकारी के खिलाफ महिला उत्पीड़न दुर्व्यवहार का परिवाद सौंपा। घेराव का नेतृत्व महासंघ एकीकृत के प्रदेश मुख्य सलाहकार रविन्द्र चतुर्वेदी संरक्षक अवदेश बिहारी शर्मा ने किया। इस दौरान महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद ,जिला मंत्री अरुण शर्मा, तहसील अध्यक्ष मनोज खटीक, उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की जिला संयोजक ममता अजमेरा, विमला कंवर,जितेंद्र चंदेल,रामेश्वरी सोनी, आशा सहयोगिनी संघ की जिलाध्यक्ष रेखा पराशर,जाहिदा बानो,आरिफ अली,युवराज ,मनोज तिलकर,सुशीला धाभाई,परवीन शर्मा, कैलाश मीणा, प्रधुम्न बागड़ी, मंजू मेघवाल,कमला सेन,नंदकिशोर शर्मा,मुस्तकीम बेहलीम सहित सेकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी कर्मचारी महासंघ एकीकृत के शहर अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने मीडिया को दी।