ताजातरीनराजस्थान

कोरोना संक्रमण में कारगर आयुर्वेदिक औषधियों के लिए बूंदी विधायक ने की 3लाख रूपए की अनुशंसा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना संक्रमणकाल में लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर लोगों को संक्रमण से बचाने,कोरोना के अल्प& मध्यम लक्षणोंयुक्त और पोस्ट कोविड रोगियों के इलाज आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित औषधियों को उपलब्ध कराने के लिए बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने बालचंद पाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए विधायक कोष से 3 लाख रुपए की अनुशंसा की है।

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की मांग के अनुरूप कोरोना से बचाव और उपचार में कारगर कैप्सूल आयुष 64, अश्वगंधा & गिलोय घनवटी,व्योषादि वटी,अश्वगंधा, गिलोय, मुलैठी,पिप्पली,सितोपलादि,त्रिफला & रसायन चूर्ण आदि के लिए यह अनुशंसा की गई है,जो आयुर्वेद उपनिदेशक कार्यालय के माध्यम से प्राप्त होंगी। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर स्वस्थ रखने के लिए 21अप्रैल से संचालित इम्यूनिटी क्लिनिक में रोज 5000 से अधिक लोगों के लिए इम्यूनोबूस्टर काढ़ा बनाकर गाइडलाइन और मांग के अनुरूप शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। अब तक 2700 कोरोना संक्रमितों संपर्क में आये लोगों और कोरोनावारियर्स को इम्यूनोबूस्टर किट उपलब्ध कराये जा चुके हैं।अब विधायक कोष से अनुशंसित राशि से पर्याप्त औषधियां उपलब्ध होने से लोगों को काफी राहत मिल पायेगी।