नगर परिषद टीम ने की चाईनीज मांझे की 40 चकरिया जब्त City council team seized 40 rounds of Chinese manjha
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- चाईनीज मांझे से पक्षियों तथा आमजन को होने वाली हानि के दृष्टिगत शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने बूंदी शहर में कार्यवाही करते हुए चाईनीज मांझे की 40 चकरिया जब्त करने का कार्यवाही की।
नगर परिषद टीम ने की चाईनीज मांझे की 40 चकरिया जब्त City council team seized 40 rounds of Chinese manjha
नगर परिषद की टीम ने सदर बजार और नागदी बाजार में औचक निरीक्षण कर एक दुकान से 15 तथा नैनवां रोड़ क्षेत्र एवं देवपुरा क्षेत्र की दुकान से 25 चाईनीज मांझे की चकरिया जब्त की। साथ ही दुकानदारों को भविष्य में चाईनीज मांझे की बिक्री नहीं करने के लिए पाबंद भी किया।