मेले हमारी पुरातन संस्कृति के परिचायक-सांसद श्री तोमर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-श्योपुर-मुरैना संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने श्री हजारेश्वर महादेव मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी पुरातन संस्कृति के परिचायक है। सामाजिक सौहार्द के प्रतीक मेले हमारी परम्पराओं के संवाहक है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित शुभारंभ समारोह के दौरान पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय महाना, श्रीमती मिथलेश तोमर, सुजीत गर्ग, दिनेश दुबोलिया, श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ, मेला अध्यक्ष श्री नाथीबाई, पार्षदगण अकबर अली, विष्णु पाराशर, भूपेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, जुगल मेहरा, सीएमओ राधेरमण यादव, पार्षद प्रतिनिधि टोनू गौतम, ओपी सिकरवार, दीपचंद रेगर, विकास अग्रवाल, राजू तोमर, महेश राठौर, नकुल जैन, ओपी खन्ना, श्रीमती मंजेश साहू, विशाल सोनी, मेला अधिकारी आदित्य चौहान, सहायक मेला अधिकारी मनोज सिंहल, ओम आर्य, पवन गर्ग आदि उपस्थित थे।
सांसद शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा फीता काटकर तथा मेला रंगमंच पर दीप प्रज्जवलन के साथ श्योपुर के प्राचीन श्री हजारेश्वर महादेव मेले का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित देश के प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत बृजवासी द्वारा भजनो की शानदार प्रस्तुती दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने इस अवसर पर नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि श्योपुर का मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, इससे नगरवासियों की भावनाएं जुडी हुई है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका की ओर से मेला रंगमंच पर भजन संध्या के साथ ही अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जायेगा, साथ ही 25 मई गौरव दिवस के अवसर पर मेले के दौरान बालीवुड के प्रसिद्ध म्युजिकल गु्रप साजिद-वाजिद द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय महाना द्वारा भी उद्बोधन देते हुए नगरवासियों को मेला आयोजन के लिए बधाई दी गई।
मेला रंगमंच पर भजन संध्या का आयोजन
नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आयोजित प्राचीन श्री हजारेश्वर महादेव मेला के शुभारंभ अवसर पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित देश के प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत बृजवासी द्वारा भगवान श्री राम-जानकी, श्री राधेकृष्ण, भगवान श्री शिवशंकर सहित श्री खाटूश्याम जी को समर्पित भजनो की शानदार एवं गौरवमयी प्रस्तुतियां दी गई।