चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद, एक शातिर आरोपी गिरफ्तार 13 stolen motorcycles recovered, one vicious accused arrested
बूंदी.KrishnakanatRathore/ @www.rubarunews.com>> ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने बून्दी शहर मे वाहन चोरी के प्रकरण मे एक मुलजिम को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की। उक्त मोटर साइकिले गत समय विभिन्न स्थानों से चोरी हुई थी। थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दबलाना थाना क्षेत्र के बाल गांव निवासी जुझार सिंह उर्फ जस्सी (36 साल) को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह कार्यवाही करने वाली टीम में एसआई महावीर सिंह, हैड कांस्टेबल सूबे सिंह, विमला, कांस्टेबल रामराज, रामशंकर, मुरारी, नेतराम शामिल रहे। थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि आरोपी जुझार सिंह पर भादस, आर्म्स एक्ट के 18 मामले दर्ज हैं। आरोपी से अन्य मामलों मे भी पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद, एक शातिर आरोपी गिरफ्तार 13 stolen motorcycles recovered, one vicious accused arrested
थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि 17 सितम्बर 2023 को गोविन्द कुमावत ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जुझार सिंह उर्फ जस्सी हाल निवास आमेर नांगल मोड़, कुंडा थाना आमेर, जयपुर को पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी जुझार सिंह उर्फ जस्सी ने कुल 13 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।