ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आबकारी टीम की कार्यवाही, 89 हजार से अधिक की अवैध शराब जब्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते हुए मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए, आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा आदेशित अनुसार कलेक्टर संजय कुमार एवं आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर  लगातार कार्यवाही की जा रही  है।
जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर श्रीमती सीमा सक्सेना ने बताया कि जिले में आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत विजयपुर में कार्यवाही पर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) के तहत 2 प्रकरण कायम किये है। कार्यवाही में 15 बीयर बॉटल, 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई व मौके पर 800 किलोग्राम लाहन नष्ट किया गया, जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 89700 रुपये पाई गई। आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, समस्त आरक्षक, होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।