ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आबकारी विभाग की बार्डर मीटिंग

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी को लेकर को श्योपुर-राजस्थान के सीमावर्ती जिलो के आबकारी विभाग की बैठक श्योपुर में रखी गई। बैठक में अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने जिले की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। बैठक में सीमावर्ती मदिरा दुकानों के जानकारी, अवैध मदिरा के परिवहन, भंडार, विक्रय, मदिरा के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों, चेक पोस्टों इत्यादि की जानकारी साझा की गई। साथ ही आपसी सहयोग और समन्वय एवं विधानसभा निर्वाचन- 2023 की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी कोटा  विपिन मीणा, जिला आबकारी अधिकारी बारां  अजय जैन, जिला आबकारी अधिकारी सवाई माधोपुर  रामरतन मीणा, जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर श्रीमती सीमा सक्सेना, प्रहराधिकारी बारां प्रमोद सिंह, प्रहराधिकारी सवाई माधोपुर हंसराज, आबकारी निरीक्षक कोटा दीनदयाल, आबकारी उप निरीक्षक श्योपुर संजीव कुमार धुर्वे उपस्थित रहे।