मध्य प्रदेशश्योपुर

आबकारी विभाग ने 95.04 बल्क लीटर अवैध शराब की जब्त Excise Department seized 95.04 bulk illegal liquor

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना ने बताया कि आबकारी वृत श्योपुर अंतर्गत आबकारी टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही में एक मोटरसाइकिल सवार को राजस्थान निर्मित रॉयल क्लासिक व्हिस्की का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया।

आबकारी विभाग ने 95.04 बल्क लीटर अवैध शराब की जब्त Excise Department seized 95.04 bulk illegal liquor

  आरोपी लेखपाल सुमन से 11 पेटियों में कुल 95.04 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई व मौके से मोटरसाइकिल कब्जे में ली गई। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 धारा  34(1) (2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है। जप्त शुदा माल की कुल कीमत लगभग 102000 रुपये पाई गई। आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक  संजीव कुमार धुर्वे,  आबकारी मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादोंन, आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव व होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।