ताजातरीनमध्य प्रदेश

कृषि उपार्जन केंद्र पर टेक्टरों की लगी लंबी कतारें

श्योपुर.R.K.Ankodiya/ @www.rubarunews.com>> श्योपुर जिले की तहसील बडौदा के अंतर्गत आने वाले  कृषि उपार्जन खरीदी केन्द्र ललितपूरा पर। ट्रैक्टरों की लंबी कतारें देखी जा सकती है  जिससे रोड पर आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  यहां बता दें कि यह केंद्र पहले से ही विवादों के घेरे में हैं ये खरीदी केंद्र कुछ दिन पहले ही साइलो बेग सलमानिया से अलग किया गया था जिसमे तुलाई स्थान को लेकर कुछ किसानों के बीच मतभेद चल रहा था कुछ किसान बोरदा देव पर तुलाई करवाने के लिए अड़े हुए थे तो कुछ किसान व प्रबंधक ललितपुरा बेअर हाऊस के पास तुलाई करवाना चाहते थे।

अभी वर्तमान में ललितपुरा बेअर हाऊस के पास तुलाई कार्य सुचारू रूप से चल रहा है किसानों के द्वारा बताया गया है कि यहाँपर तुलाई में तो किसानों को कोई परेशानी नहीं है केवल एक ही कमी ओ है रोड़ पर लगी टेक्टरों कि लाइने ओर समय पर तुलवाई नहीं होना अगर बड़ा तुलाई कांटा होता तो काफी जल्दी से तुलाई हो सकती थी मगर छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होने की वजह से काफी समय लग रहा है।अभी हाल ही में आए भीषण आँधी तूफान पानी से गेहूं खराब होने का अंदेशा है।कुछ दिन पूर्व में इस जगह को लेकर आरोप प्रतियारोप लग चुके हैं

पूर्व सरपंच लज्जाराम मीणा ने आरोप लगाया था कि  कुछ व्यक्तियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए यह सब किया गया  हैं वहीं दूसरी ओर प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किये हैं   कि प्रबन्धक जबरदस्ती बोरदा देव पर नहीं तुलवाई कराकर ललित पूरा अपने फायदा एवं निजी खेत में तुलाई चालू कर दी गई है अब गेंहू की तुलाई जल्दी नहीं हो रही हैं जिससे किसानों को काफी दिनों तक यहां रुकना पड़ रहा है जो किसान अपने निजी वाहनों से गेहूं लेकर आये हैं उन्हें कोई समस्या नहीं है मगर छोटे किसान जो किराए पर टेक्टरों से लेकर आए हैं उन्हें अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है।और समय भी ज्यादा लग रहा है।अगर तुलाई जल्दी या फिर पहले छोटे किसानों की तुलाई की जावे जिससे छोटे किसानों का किराया भाड़ा कम लग सके। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।तभी छोटे किसानों को राहत मिलेगी।