राजस्थान

अभियान के दौरान हटाया अतिक्रमण, विद्यालय को 2 साल बाद मिला 5 बीघा भूमि पर कब्जा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीणा की झोपड़िया (भजनेरी) का विद्यालय भवन 1 अक्टूबर 2019 को जर्जर घोषित कर जमींदोज कर दिया गया था। जिसके लिए डी.एम.एफ.टी. योजना से 8 लाख रूपए चारदीवारी के लिए व भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए की स्वीकृत हुए लेकिन राजस्व रिकार्ड से मिलान करने पर पाया गया कि उक्त विद्यालय को आवंटित भूमि पर आबादी बसी होने के कारण निर्माण कार्य नहीं करवाया जा सका।
1 सितम्बर 2021 को विद्यालय के नाम आवंटित रबवा निरस्त किया गया और 30 सितम्बर को जिला कलक्टर के आदेश से विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए नवीन आवंटन किया गया। गुरूवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर भजनेरी के दौरान उपखण्ड अधिकारी नैनंवा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार देई की मौजूदगी में थानाधिकारी देई, थानाधिकारी नैनंवा मय पुलिस जाप्ता के विद्यालय के नाम नवीन आवंटित भूमि का अतिक्रमण हटाकर संस्थाप्रधान को मौके पर कब्जा सौंपा गया।
उक्त अतिक्रमण हटाये जाने पर समस्त ग्रामीणों ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया।