मध्य प्रदेश

लॉकडाउन अवधि के बिजली बिल माफ  हो और बिल बसूली व चेकिंग बन्द हो: संतोष त्रिपाठी

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunew.com>> नगर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के द्वारा सोमवार को विद्युत मंडल के महाप्रबंधक के प्रतिनिधि डीई विष्णु भूषण उपाध्याय को 8 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया, जिसमें बतया जिस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राधेश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ज्ञापन में प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं -भिंड जिले में कोरोना अवधि अप्रैल-मई 2021 के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल माफ किए जाएं, कोरोना से पीड़ित एवं व्यवसाय मजदूरी गतिविधियां पूर्णतरू ठप होने से विद्युत उपभोक्ताओं से की जा रही बकाया वसूली को आगामी 6 माह तक के लिए स्थगित किया जाए, जिले में विद्युत मीटर लगे होने के उपरांत भी उपभोक्ताओं को मनमाने आकलित खपत के दिये जाने वाले विद्युत बिलों को निरस्त कर रीडिंग मुताबिक ही बिल जारी कराए जावे, भिंड जिले में विद्युत कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं से मीटर व केविल का चार्ज किया जाता है लेकिन विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के यहां केवल नहीं डाली जाती है जिसका भार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है यह एक आर्थिक घोटाला है जिसकी विधिवत जांच कराई जा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जावे साथ ही नवीन कनेक्शन के लिए महीने महीने भर कार्यालय के चक्कर लगाना पडते है नवीन कनेक्शन की प्रक्रिया को शीघ्र व सरल किया जावे

 

इसके साथ ही आगे बताया विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय में जाता है तो विभाग के अधिकारी द्वारा उन्हें डराया जाता है उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है  और जबरन बिल जमा कराने को विवश किया जाता है, भिंड शहर में 11 केवी की लाइनों के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से चटाई लगाई जाए जिससे विधुत फाल्ट के दौरान किसी प्रकार की जनहानि न हो, शासन द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओ के लिए चालू की गई टोल फ्री सेवा 1092 पूरी तरह से ठप है जहां शिकायतें दर्ज होने के बाद बिना निराकरण की डिस्पोज कर दी जाती है इसकी जांच कराई जाए, भीषण गर्मी के दौरान विद्युत विभाग द्वारा भिंड शहर में 4 से 6 घंटे तक की जाने वाली अघोषित विद्युत कटौती को शीघ्र बंद किया जावे क्योंकि उक्त अघोषित विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में रहना तथा विद्युत संबंधी व्यवसाय प्रभावित होते हैं। ज्ञापन देते समय कांग्रेस के निम्न पदादिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे डॉ राधेश्याम शर्मा, ममता मिश्रा, चंद्रपाल सिंह परिहार, दर्शन सिंह तोमर, कुलदीप भारद्वाज, मनोज जैन, मामा गिर्राज पुरोहित, रेखा भदोरिया, विवेक शर्मा, रामसत्य त्यागी, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।