ताजातरीन

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं नियमित आजीविका संवर्धन के हों प्रयास – अतिरिक्त जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के सहयोग से वसुंधरा राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड बडानयागाव द्वारा हिण्डोली ब्लॉक के सथूर ग्राम में संचालित उड़ान योजना अंतर्गत सेनेट्री नेपकिन यूनिट का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में महिला एवं छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने हेतु संचालित उड़ान योजना के तहत राजीविका द्वारा गठित सीएलएफ वसुंधरा सीएलएफ बडानयागाव द्वारा सेनेट्री नेपकिन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया तथा 15 लाख की लागत से इस कार्य को प्रारम्भ किया गया है।

आजीविका में वृद्धि के साथ गांव में ही मिलेगा महिलाओं को रोजगार

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर बनने एवं नियमित आजीविका संवर्धन के कार्य करने एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के बारे में बताया, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व्यक्तिगत स्वच्छता (माहवारी के दौरान) पुराने कपड़ों का उपयोग करती हैं। जिससे वे कई गम्भीर बीमारियों की शिकार हो जाती है। अतः आज के बाद स्वयं तथा अपने आस-पास के महिला एवं लड़कियों को माहवारी के दौरान सेनेटरी नैपकिन को उपयोग कराने का संकल्प लें। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी बून्दी एवं जिला परियोजना प्रबंधक सोहन लाल द्वारा अपने उद्बोधन में बताया  कि यह योजना महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक दोनो तरह से लाभ देगी एवं इसके उत्पाद को महिला अधिकारिता विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा क्रय किया जाकर सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र को उपलब्ध कराया जाएगा, इस कार्य से महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी व उनको गॉव में ही रोजगार मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनेगीं।

कार्यरत महिलाओं को होगी 10 से 15 हजार की मासिक आय

जिला प्रबन्धक गिरिराज जांगिड़ आजीविका के अनुसार लगभग प्रत्येक माह 6 से 7 लाख सेनेटरी पैड का निर्माण होगा एवं इसमें 30 महिलाओं द्वारा वर्तमान में कार्य किया जा रहा है जिससे भविष्य में 100 महिलाओं तक बढ़ाया जायेगा। जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही कार्य करने वाली महिलाओं को 10 से 15 हजार रुपए तक की मासिक आय प्राप्त होगी। उक्त कार्य को वृहद् स्तर पर प्रारम्भ किया जायेगा जिसमें समूह की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोडकर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगां।

कार्यक्रम में सीडीपीओ हिण्डोली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस यूनिट से केवल एक ब्लॉक की ही आपूर्ति हो पायेगी। हमें सारे जिले के लिए और अधिक उत्पादन की जरूरत पडेगी। अतः आप इस यूनिट को नियमित चालू रखे ये महिलाओं के स्वास्थ्य एवं आजीविका संवर्धन के लिए बेहतरीन अवसर है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रबंधक नंदकिशोर शर्मा ने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा समूहों में जोडकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की बात कही गई। कार्यक्रम में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक हिण्डोली, अब्दुल साहिल, सीएलएफ अध्यक्ष राजकंवर,सीएलएफ प्रबंधक आशा सैनी, सुमन शिखा एवं सीएलएफ के समस्त ईसी सदस्य, उडान प्रोड्यूसर ग्रुप के सभी कार्यकारिणी सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहे।