राजस्थान

पोषण किट वितरित किए distributed nutrition kits

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  गर्भवती महिलाओं को पोषण से जोड़ने व पोषण की अल्पता को समाप्त करने के उद्देश्य से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संचालित सुपोषित मां अभियान के अंतर्गत गुरुवार को रामपुरा व छावनी व नयापुरा क्षेत्र में शिविर आयोजित किए। सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से चिन्हित महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुनिता व्यास व दिनेश शर्मा गुड्डू ने कहा कि सुपोषित मां अभियान के माध्यम से लोगों में महिला स्वास्थ्य के प्रति जन जागृति आई है। पूर्व उपमहापौर सुनिता व्यास ने कहा कि स्वस्थ शिशु के लिए पोषण अति आवश्यक है।

पोषण किट वितरित किए distributed nutrition kits

सुपोषित मां अभियान से महिलाओं के पोषण की आवश्यकता पूरी हो रही है। इस मौके पर डॉ. मीनू बिरला, डॉ. सपना मेहता, डॉ. गायत्री शर्मा, महीप सिंह सोलंकी, राकेश वैष्णव, भूपेंद्र भाया, भूपेंद्र भार्गव, जयप्रकाश तुसिया सिट्टू, वेदप्रकाश कश्यप,सुनील कश्यप, टिकम यादव, त्रिलोक सिंह,भूपेंद्र भार्गव, रानू भार्गव, भगवान नामा, सतीश चौधरी, चमन केलवा, अनुसुईया केलवा, बबीता, दिनेश प्रजापति,  मनोज सक्सेना, समीर सुमन, अशोक गुर्जर,  सागर कुमावत आदि मौजूद रहे।