ताजातरीनराजस्थान

क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम की शैक्षिक कार्यशाला सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम की कार्यशाला रिद्धि सिद्धी मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में एजुकेटर द्वारा विद्यालय में बेहतर शिक्षण देने के लिए विभिन्न शिक्षण विधियों का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी द्वारा मन लगाकर कार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों को अपने बच्चे समझने पर जोर दिया।
सहायक परियोजना समन्वयक दिलीप सिंह गुर्जर ने नामांकन बढ़ाने के साथ क्वालिटी युक्त शिक्षण की बात कही। कार्यशाला को राजेश चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. युवराज सिंह ने भी संबोधित किया। मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति सत्यनारायण वर्मा एवं दुर्गाशंकर पांचाल, बोध शिक्षा से बदन सिंह सहित सभी ने नई शिक्षा नीति, शिक्षण विधियां, हिन्दी एवं गणित की बुनियादी दक्षता सहित स्थानीय भाषाओं के प्रभाव पर विचार एवं चर्चा परिचर्चा की गई। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मनीषा मीना, बाल संरक्षण विशेषज्ञ हेमलता रमडवाल ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिले के चयनित विद्यालयों के शिक्षक दयाराम गुर्जर, सोनू चौहान, आराधना नागर, जगमोहन बागडी, निधि नामा, कविता पाठक, राजाराम मीना, खुशबु मीना, मदनलाल, शक्तिमान, मधु योगी, दीक्षा पारासर, लखन ढोली, वृजेंद्र सिंह हाड़ा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।