राजस्थान

अच्छे काम करते हुए कोटा का नाम रोशन करते जाओ : उज्जवल राठौर

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- दीपावली की पूर्व संध्या के शुभ पवन पर्व पर कोटा की जनता को इक्कीसवीं शताब्दी में आये कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए एवं पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने के उद्देश्य से कोटा के किशोर सागर तालाब की पाल पर सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नगर निगम कोटा उत्तर के साथ राजस्थान सरकार के “नो मास्क-नो एंट्री” (No Mask No Entry) अभियान के तहत ‘नो मास्क, नो एंट्री, नो पटाखें’ का सन्देश देने वाली 1500 दीयों की दीपमाला बनाई गई थी। इसे क्रेड़ेंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कोरोना जागरूकता सन्देश देने के लिए स्पेशल श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया।
कोटा में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर ने नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. निधि प्रजापति व संस्था के अन्य पदाधिकारी कविता शर्मा, राजलक्ष्मी व विजय निगम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया