जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की बैठक आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की बैठक डाइट श्योपुर में आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त एमपी पिपरैया, सहायक संचालक यश जैन डाईट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार, प्रभारी डीपीसी रामअबतार शर्मा, जिला सह समन्वयक रामप्रताप सिंह जादोन सहित श्योपुर, विजयपुर, कराहल के बीईओ एवं बीआरसी उपस्थित थे।
बैठक में साक्षरता के संबंध में विशेष सर्वे हेतु कार्य योजना तैयार की गई, यह सर्वे 05 जून से 15 जून तक आयोजित किया जायेगा। सर्वे ऑफलाईन व आनलाईन एनआईएलपी एप के माध्यम से किया जायेगा, सर्वे के आधार पर अक्षरसाथी बनाए जायेंगे तथा कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। इसके उपरांत सितंबर माह में परीक्षा आयोजित होगी।