बढ़ते हुए पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी किया बंद का आयोजन
भिण्ड.ShashiKantGoyak/ @www.rubarunewsworld.com>> मध्यप्रदेश कोंग्रेस कमेटी के आव्हान पर शनिवार को मध्यप्रदेश बंद का पेट्रोल, डीजल, गेस के बडे हुए दाम के विरोध में प्रदेश बंद का आयोजन किया गया इसी कडी में भिंड जिला कोंग्रेस कमेटी के द्वारा भिंड बंद का आयोजन भी किया गया जो कि ऐतिहासिक रूप से सफल साबित हुआ शनिवार सुबह से ही कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोहल्लेवार नियुक्त कर दिए गए थे, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रत्येक दुकान को बंद कराया ए सभी व्यापारियों से विनती करते हुए बंद को सफल बनाने की अपील की इस दौरान जिला कोंग्रेस के अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में 63 डॉलर प्रति बैरल पेट्रोल है तब भारत मे इस भाजपा नीत सरकार में पेट्रोल में आग लगस दी है उन्होंने कहा की डॉ मनमोहन सिंह की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल का मूल्य जब 147 डॉलर था तब भी इतने दाम भारत मे नही थे।
इस अवसर पर नगर कोंग्रेस के अध्यक्ष संजय भूता के द्वारा कहा गया कि मोदी अक्सर कांग्रेस के ऊपर दोषारोपण करते हुए कहते है कि इन बीते 70 वर्षो ने कोंग्रेस ने क्या किया्र संजय भूता ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी को कभी भी नही बताना की कोंग्रेस ने क्या किया वरना जो भी हमलोग उन्हें बताएंगे तो उसे भी मोदी जी बेच डालेंगे उन्होंने देश के लगभग सभी सरकारी उपक्रम बेच दिए है अब गरीबो को बेचने की बारी है इस अवसर पर डॉ राधेश्याम शर्मा ए भगवानदास सैंथिया निधि जाटव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जयश्री राम बघेल, राधेश्याम शर्मा, संजय भूता, प्रदीप जैन गुड्डा, निधि जाटव , विनोद पंडित, संतोष त्रिपाठी, गोविंद शाक्य, रामहेत शाक्य, अरविंद सोनी दुष्यंत जैन, संदीप मिश्र, विनीत शर्मा बलराम जाटव, महेश जाटव , ऋषि जैन,अजय विमल, मुकेश गर्ग, बाबा भगवान दास सैंथिया, विश्ववीर सिंह बिस्से, नईम कुरेशी, राकेश चौधरी, नईम पठान, अशोक जैन, सुधीर मिश्र, विनोद दरबार राहुल राजावत, दर्शन सिंह तोमर, पानसिंह बाबूजी, रतन चंद जैन, अंकित तोमर गोपाल शाक्य,राजेश शर्मा, शैलेन्द्र भदौरिया , अमित शिवहरे , वीरेंद्र जैन आदि लोग कांग्रेस के भारत बंद में शामिल रहे।