आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

दतिया में आज कोरोना संक्रमण विस्फोट, शहर में हड़कंप

दतिया में आज कोरोना संक्रमण विस्फोट, शहर में हड़कंप

दतिया। कोरोना महामारी से जिले भर में 5 दिन पूर्व तक मात्र 21 कोरोना पॉजिटिव मिले थे किंतु अनलॉक होने के उपरांत इनकी संख्या में विगत पांच दिन में ही 21 व्यक्ति संक्रमित निकले है। अब जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 42 हुई जिनमे से 20 संक्रमित व्यक्ति स्वास्थ्य होकर घर पहुंच गए जबकि एक वृद्ध व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई थी। प्राप्त जानकारी आज एक साथ मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 42, 20 मरीज स्वस्थ्य होने और 1 मरीज की मौत के बाद अब जिले में
एक्टिव केस बचे 21।

H

आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी डेली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ये हुए संक्रमित

एकता सिंधी के सम्पर्क में आये 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली

आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 28 जून को भांडेरी फाटक पर रहने वाली एकता सिंधी कोरोना पॉजीटिव मिली थी। जिसके बाद इनके संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग की गई। इसमें एकता के पति मेघराज, बेटा धर्मेन्द्र, मां मोहनी देवी, पिता अर्जुन सिंह, उनका भाई मनोज कुमार, भाभी पायल पत्नी रवी, पॉयल बेटा 5 महीने बेटा यश सभी 6 लोग कोरोना पॉजीटिव निकले। इसके अलावा दांतरे की नरिया में रहने वाले उनके रिश्तेदार जो एकता को देखने घर पर गए थे। नरेंद्र कुमार सिंधी एवं उनकी मां ईश्वरी देवी भी कोरोना पॉजीटिव हो गई। इसके अलावा पंकज शुक्ला वाली गली में रहने वाले रिश्तेदार राजकुमार गोलानी व उनका बेटा रिंकू गोलानी भी पॉजीटिव निकला।

अमन कालोनी में फैल रहा कोरोना संक्रमण–

अमन कालोनी में वाले करन सबसे पहले कोराना संक्रमित हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी व भैया भाभी भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं बुधवार को अमन कालोनी में रहने वाले विशाल केवट को भी कोरोना पॉजिटिव निकला।

संचालित कॉचिंग सेंटर पर आने वाले बच्चों में संक्रमण की आशंका

वहीं प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उनाव रोड पर रहने वाले 14 वर्षीय आयु त्रिपाठी को कोराना पॉजीटिव निकला। यह कैसे संक्रमित हुए, फिलहाल संशय बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि आयु कक्षा 10 वीं में आया है। वह बीस दिनों से दारूगर की पुलिया पर अश्वनी सर एवं आरएलपीएस स्कूल के पास खत्री सर के यहां कोचिंग पढ़ने जाता था। जिससे कोचिंग सेंटर से ही कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा है।

शहर के मध्य में स्थित सायनी मोहल्ला निवासी हनीफ की कोरोना पॉजिटिव पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। आज देर शाम आई कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के प्रसारित होने के बाद से ही शहर में हड़कंप मच गया।

जिला प्रशासन के निर्देशन में निम्न क्षेत्रों में गलियों को कंटेन्मेंट एरिया करते हुए रात्रि में ही गलियों को प्रतिबंधित किया गया। रिपोर्ट आने के उपरांत ही कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में एडीएम विवेक रघुवंशी, सीएमएचओ एस एन उदयपुरिया, एसडीएम तहसीलदार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, नवागत एसडीओपी जैन एवं नगरपालिका का अमला ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

जिला प्रशासन ने पंकज शुक्ला की गली, उनाव रोड़, सायनी मोहल्ला कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया।