जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन हुआ । इस दौरान बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक से अग्रणी जिला अधिकारी ,जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा कोटा संभाग के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चित्तौड़गढ़ के क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा सभी बैंक एवं विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी बैंकों को जिले के बैंकों द्वारा निर्धारित वार्षिक साख योजना के वार्षिक लक्ष्यों की 57 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही लम्बित पड़े सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र करने के निर्देश दिया है ,सरकार द्वारा संचालित सभी उद्यम प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए योजनाओं के तहत सभी बकाया आवेदन पत्रों का समय पर एवं न्यायसंगत तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये।
अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों का भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशानुसार सी डी रेशिओ 60 प्रतिशत रखने का निर्देश दिया गया और बैंकों को वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा कैंप करके शाखाओं मे बंद पड़े खातों को पुनरू चालू करवाने हेतु तथा बैंक मे सभी खातों मे आधार डलवाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे ग्राहक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ने कहा कि एग्री क्लिनिक एग्रीबिजनेस सेण्टर योजना, एआईएफ तथा खाद्य प्रसंस्करण गतिविधि के तहत निवेश ऋण प्रवाह सुनिश्चित किया जाए । एग्रीकलीनिक एग्रीबिजनेस सेण्टर योजना, एआईएफ के तहत सभी बैंकों को स्वीकृत ऋणों की अनुदान राशि का क्लेम यथा समय पोर्टल में अपलोड करने हेतु निर्देशित किया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने वर्ष 2024-25 के लिए सभी बैंकिंग आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण कर विस्तार से जानकारी दी और डिजिटल लेनदेन के बारे मे विस्तार से बताया और उन्होने शाखा प्रबन्धकों से समय समय पर बीसी कि सेवा जन सुरक्षा योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए कहा तथा डिजिटल फ्रॉड तथा उससे बचने के बारे मे चर्चा की और बेंकों को कहा कि साइबर क्राइम होने पर समबन्धित बैंक शाखा को त्वरित कदम उठाने व साइबर क्राइम की पोर्टल ओर मोबाइल से 1930 पर शिकायत दर्ज करवाकर सचेत रहने का निवेदन किया गया।