जिला स्तरीय जनसुनवाई में किया आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी और मौके पर ही विभिन्न प्रकरणों का समाधान कर राहत दी। साथ ही अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई से सभी उपखंड अधिकारियों का भी वर्चुअल जुड़ाव रहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्राप्त समस्याओं के संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारियों से जानकारी लेकर समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 70 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नैनवा नगर पालिका क्षेत्र में नियमानुसार आवासीय पट्टे जारी किए जाएं। केदारा की झोपड़ियों में खेल मैदान का सीमा ज्ञान करवाया जावें। उन्होंने कहा कि फसल खराबे के प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर राहत दी जाए। दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण हों।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्राप्त समस्याओं का समाधान निर्धारित समयावधि में हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जाएं। शिकायतों का पूर्ण समाधान हों। किसी भी विभाग के पास 60 दिन से ऊपर की अवधि का कोई भी प्रकरण निस्तारण से शेष नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाएं।
जनसुनवाई में नाली निर्माण, रजिस्ट्री में संशोधन, विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत, रास्ता दिलवाने, गुजारा भत्ता दिलाने, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने, भूमि अवाप्ति का मुआवजा, तरमीम शुद्धि, सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने, भुगतान राशि दिलाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर जिला कलेक्टर ने कई प्रकरणों का मौके पर ही समाधान कर राहत दी।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर मीणा (महिला अनुसंधान सेल) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत मीणा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता के.के. शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।