शहर के वार्डो में बंद रोड लाइट चालू करने की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के कई वार्ड में बंद रोड लाइट शुरू करवाने की मांग को लेकर आज पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री सुरेश की अगुवाई में प्रशिक्षु आईएएस मोहित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा पिछले 3 माह से शहर में रोड लाइट बन्द हो रही है। इस बात को लेकर जब ठेकेदार को लाईटे ठीक करनें को कहा तो उसनें बोला कि मेरा टेण्डर समाप्त हो चुका है। अब रोड़ की लाईटे नगर परिषद के कर्मचारी ही ठीक करेगे। जब नगर परिषद के अधिकारीयों एव कर्मचारियों से रोड़ की लाईटे ठीक करने को कहा तो उन्होने बोला कि हमारे पास लाईट ठीक करनें के लिए कर्मचारी नहीं है। 3 माह हो जानें के बाद भी नगर परिषद द्वारा रोड़ लाइटे ठीक नहीं की जा रही जिससे मुख्य बाजार एंव गलीयों में अन्धेरा हो रहा है। अंधेरे के कारण चोरी और अन्य दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है जबकि शहर की जनता रोड़ लाईट का पैसा हर माह बिजली के बिल से भुगतान कर रहे है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अतिशिघ्र रोड़ एंव गलीयों की लाईटे ठीक करानें के लिए नगर परिषद को पाबन्द किया जाए। ज्ञापन देने वाले में समाजसेवी अशोक जैन, पूर्व पार्षद कर्ण शंकर सैनी, पार्षद बालकिशन सोनी, मनीष सेन, लोकेश शर्मा एवं गोलू नायक शामिल रहे ।