राजस्थान

योग्य अभ्यर्थियों को आचार संहिता से पूर्व नियमित नियुक्ति देने की मांग Demand to give regular appointment to eligible candidates before the code of conduct

बूंदी.KrishnakanatRathore/ @www.rubarunews.com>> योग्य अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति देने की मांग को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य में जारी नर्सेज एव पैरामेडिकल भर्ती 2023 में आचार संहिता से पूर्व 25 सितंबर तक प्रोविजनल सूची जारी करवाकर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की गई है। संघ से जुड़े यश सक्सेना ने बताया कि वर्तमान भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नेत्र सहायक, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, शामिल है। इन अभ्यर्थियों से जुड़े हुए हजारों परिवार इस भर्ती प्रक्रिया को आचार संहिता से पूर्व पूरा करने की मांग कर रहे है। सक्सेना ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से हजारों परिवारों में खुशहाली आएगी। इन अभ्यर्थियों मे से अधिकतर संवर्ग के कार्मिकों ने कोविड काल में राज्य के नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था अपनी जान की परवाह किए बगैर की है। ज्ञापन के दौरान अतुल जैन यश सक्सेना, उमेश लखेडा, करण कुमावत, हिना बानो, शाहिना परवीन, मीनाक्षी गौतम, राकेश, अनुपम, दिनेश श्रृंगी दर्जनों कार्मिक मौजूद रहे।

योग्य अभ्यर्थियों को आचार संहिता से पूर्व नियमित नियुक्ति देने की मांग Demand to give regular appointment to eligible candidates before the code of conduct

कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम
वहीं जिला अस्पताल में चल रहे निविदा में लगे कंप्यूटर ऑपरेटरों के कार्य बहिष्कार के तहत सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। ऑपरेटरों ने बताया कि जब तक सरकार हमे संविदा सेवा रुल 2022 में शामिल नहीं करती, रोजना काली पट्टी बांध कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया जाएगा। काली पट्टी बांधकर कार्य करने वालों में कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के उत्कर्ष दाधीच, महेश गौड़, नफिस मोहमद, महेश पांचाल, दुर्गालाल, तरुण, मोनिका, रजनी, लालचन्द, देवलाल, राहुल, मोनू शर्मा, गौरव शर्मा, राम बाबू, हेमंत कुमार गौतम, भरत अदनान, शोजीलाल, इस्लामुदिन, राघवेन्द्र, मोहसिन आदि शामिल रहे।