राजस्थान

मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है – सतीश कुमार जोशी Role of youth is important in voter awareness – Satish Kumar Joshi

बूंदी.KrishnakanatRathore/ @www.rubarunews.com>> मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला परिषद स्थित सभागार में इलेक्शन से जुड़े विभिन्न कालेज कैंपस के एंबेसडर की जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार जोशी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सूचना तकनीकी से जुड़े निर्वाचन संबंधी विभिन्न एप्स का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया व शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं की अहम भूमिका है व अपने कॉलेज परिसर में साथियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ अपने परिवार व आसपास व्यापक जन चेतना जागृत कर सकते हैं। प्रयोग कार्यशाला में डेमो द्वारा संभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप्स वोटर -हेल्पलाइन एप्प, दिव्यांग मतदाताओं हेतु उपयोगी सक्षम एप्प, चुनाव प्रत्याशी के बारे में जानकारी देने वाले केवाईसी व आचार संहिता का उल्लंघन होने पर शिकायत संबंधी  सी-विज़िल एप्प का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त ने   प्रशिक्षण सत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न दायित्वों की जानकारी दी। जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी  ने जन चेतना कार्यक्रमों के आयोजन एवं सोशल मीडिया पर वातावरण निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी। स्वीप सेल प्रभारी कौशल किशोर जैन नए कार्यक्रम का संचालन किया ।

मतदाता जागरूकता में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है – सतीश कुमार जोशी Role of youth is important in voter awareness – Satish Kumar Joshi

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े सुनील जांगिड़ पीडब्ल्यूडी आइकन धर्मराज सैनी ने संभागी प्रशिक्षणार्थियों को स्वीप गतिविधियों से अवगत करवाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केशवराय पाटन से मोहित प्रजापत व राम सिंह, लाखेरी से दीपिका सैनी व ज्योति कुमारी, कन्या महाविद्यालय से सिद्धि नामा, अक्षरा गौतम व विनीता कंवर, राजकीय महाविद्यालय से आरोही राठौर व शिवराज सिंह, राजकीय नर्सिंग कॉलेज से जोया खान व नोहित खान व स्वतंत्र रोवर ग्रुप से आतिश वर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला इलेक्शन आइकॉन तिवारी ने बताया कि विभिन्न कॉलेज केंपस से जुड़े एंबेसडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अपने अपने क्षेत्रों में मतदान  हेतु वातावरण निर्माण हेतु गतिविधियां आयोजित करेंगे।