ताजातरीनराजस्थान

रामसागर झील मे नाव पलटने के बाद लापता युवक का दूसरे दिन मिला शव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र की रामसागर झील में सोमवार शाम को एक दुखद हादसा हो गया नाव पलटने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। जबकी चार ने तैरकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। नाव में इसमें मछली ठेकेदार के पांच कर्मचारी सवार थे, जो नाव पलटने से झील में डूब गए, चार जने तैरना जानते थे,जो तैरकर बाहर आ गए, जबकि एक को तैरना नहीं आता था।वह पानी में गहराई में चला गया। उसे सिविल डिफेन्स की टीम ने पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से मंगलवार को झील से निकला। सोमवार को घटना की सूचना पर हिंडोली प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, सिविल डिफेंस की टीम झील पहुंची व रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि घटना सोमवार देर शाम की है। हादसे का शिकार सभी पांचों मछली ठेकेदार के कर्मचारी हैं, जो नाव में बैठकर झील से मछलियां निकाल रहे थे। तभी नाव असंतुलित होकर पलट गई. नाव सवार पांच में से चार कर्मियों को तैरना आता था। ये चारों तैरकर पानी से निकल गए, लेकिन ठेकाकर्मी मुकेश माली को तैरना नहीं आने से झील में डूब गया।
घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बूंदी से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। डिप्टी मेघवंशी के अलावा तहसीलदार कमलेश मीणा,थाना प्रभारी सहदेव मीणा आदि मौके पर रहे। उपाधीक्षक मेघवंशी ने बताया कि सोमवार रात अधिक होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह 7 बजे से फिर राहत बचाव अभियान शुरू किया। झील किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सिविल डिफेंस टीम के जवान नाव और अन्य संसाधनों से झील में डूबे युवक की तलाश करने पर बालोला निवासी मुकेश  सैनी का शव तैरता दिखाई दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लिया और अस्पताल की मोर्चारी मे रखवाया। वही शव मिलने की सूचना से अस्पताल मे ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।पुलिस के जवानो ने भीड़ को हटाया वही ग्रामीण मृतको के परिजन के साथ सम्बंधित ठेकेदार को बुलाने व मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता व इसके बाद ही पोस्टमार्टम की मांग करने लगे समाचार लिखें जाने तक पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियो की ग्रामीणों से बार बार समझाईश की जा रही थी।
नाव में शराब पार्टी करने की आई शिकायत
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में नाव में ठेका कर्मियों के शराब पार्टी करने की बात सामने आई है। पार्टी के दौरान ठेका कर्मियों में आपस में झगड़े की बात भी सामने आई। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। घटना के बाद चार जनों को पुलिस ने डिटेन किया है। उन्होंने शराब पी रखी थी।