राजस्थान

युवाओं ने दिखाया कोविड वैक्सीन से पहले रक्तदान का जज्बा

कोटाKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> एक ओर जहां 18 बर्ष से ऊपर के युवाओं के कोविड वैक्सीन लगाने की देशव्यापी मुहिम शुरू हो चुकी है जिसके चलते अगले कुछ महीनों तक देश के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने का अंदेशा है। इसी आशंका को ध्यान में रखकर संपूर्ण देश में युवाओं से वैक्सीन से पूर्व एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील हरेक माध्यम से की जा रही है। इस मुहिम का कल बहुत सकारात्मक परिणाम देखने को मिला जब रविवार को संपूर्ण लॉकडाऊन होने के बावजूद 15 मित्र एक साथ शीला चौधरी रोड स्थित अग्रवाल ब्लड बैंक पहुंचे और स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉ संजय गुप्ता व प्रबंधक सुरेन्द्र अग्रवाल ने युवाओं के इस परोपकार व पीड़ित मानवता की सेवा करने के जज्बे की बहुत प्रशंसा की और इस हर को अनुकरणीय बताया। युवाओं की इस टीम में निलेश जैन, रोहित सिंह, पवन श्रृंगी, राजेश अग्रवाल, नमन जैन, टीकम सिंह, लक्ष्य जैन, सुनील साहू, अभिषेक गोयल, विपुल जैन, नितिन सिंह , धर्मेन्द्र सिंह ने रक्तदान किया। इन्हीं दोस्तों में राहुल गौतम का जन्मदिन था जिन्होंने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं उत्साहवर्धन हेतु सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस अवसर पर नेत्र सर्जन डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में ओक्सीजन की कमी की तरह रक्त की कमी से रोगीयो की जान को खतरा नहीं हो इसके लिए सभी समाजसेवी संस्था को आगे बढ़कर इस तरह के रक्तदान का आयोजन करना चाहिए।