ताजातरीन

भारत ऑनलाइन कंसल्टेंसी का उद्यमिता विकास कार्यक्रम आज

भारत ऑनलाइन कंसल्टेंसी का एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम 15 मई को

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> दतिया के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम भारत ऑनलाइन कंसल्टेंसी, गणेश अकादमी नंबर ५ स्कूल के पास दतिया द्वारा दिनांक १५/०५/२०२२ को आयोजित किया जा रहा है।
भारत ऑनलाइन कंसल्टेंसी के तत्वावधान में आयोजित दतिया के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार स्थापना में प्रभावी मार्गदर्शन, शासकीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रशिक्षुओं का चयन तथा युवक युवतियों को निजी क्षेत्र में नौकरी उपलब्ध करवाना है।
कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जितेन्द्र तिवारी (73989 92243), आयुष राय (62609 06265) व विकास तिवारी (95166 75563) संपर्क कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक समय समय पर बेरोजगार युवक-युवतियों के मार्गदर्शन व सहयोग हेतु सतत रूप से मार्गदर्शन शिविर, कार्यशालाएं व उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगें।