मणिपुर में आदिवासियों पर अत्याचार ,हिंसा ,सामूहिक बलात्कारों के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्श
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मणिपुर में सत्ता के संरक्षण में आदिवासियों पर अत्याचार ,महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार ,हिंसा ,हत्याओं के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 23 जुलाई 2023 की स्थानीय भारत टाकीज के समीप विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन में ” मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करो ” , ” आदिवासियों पर अत्याचार बन्द करो ” ,” मणिपुर की भाजपा सरकार और केन्द्र सरकार मुर्दाबाद ” ,” नफ़रत की राजनीति हटाओ,देश बचाओ ” ” फासीवाद मुर्दाबाद ” ,” सांप्रदायिकता मुर्दाबाद ” की नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पांडे,कॉमरेड आर के तोतरे ने मणिपुर में सत्ता के संरक्षण में आदिवासियों , दलितों,वंचित तबकों पर किए जा रहे अत्याचारों की कड़ी भर्त्सना करते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से त्याग पत्र देने की मांग की ।इस विरोध प्रदर्शन में भाकपा के नेता ए एच सिद्दीकी,नवाबुद्दीन ,फिदा हुसैन,शेर सिंह,शहाबुद्दीन , एस एस शाक्य,कर्मचारी नेता जी सी जोशी,अमर सिंह परमार तथा अन्य सदस्य शामिल हुए ।