मध्य प्रदेश

भीषण पेयजल संकट को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने नगर प्रशासन का किया पुतला दहन

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में भीण पेयजल  संकट है नगर पालिका प्रशासन और नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा पूर्व पार्षदों को पानी के टैंकर सौंप दिए गए हैं जिससे आम जनता को बहुत ज्यादा पीने के पानी का संकट हो रहा है वह पूर्व पार्षद कुछ चुनिंदा लोगों को पानी देते हैं बाकी लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं इसलिए वार्ड क्रमांक 5 के आक्रोशित लोगों द्वारा गोहद नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया गया। जिसमें माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा यदि नगरपालिका प्रशासन इसी तरीके से करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब लोग पीने के पानी से परेशान होकर गोहद से पलायन करने लगेंगे यदि नगरपालिका प्रशासन पेयजल संकट का हल नहीं कहता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी कोरोना महामारी में लोगों के लिए पीने के पानी का विशेष संकट बना हुआ है और साथ ही नेताओं ने कहा और शहर में यह गाडयि़ों बस्तियों को सैनिटाइजर कराए जाने की आवश्यकता है जिससे इस महामारी पर गोहद की जनता जीत हासिल कर सकें साथ में भी सड़क पेयजल संकट में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने की नगर पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी है उक्त बात भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहीं और साथ में ही गोहद के जनप्रतिनिधियों को भी चेतावनी दी यदि आने वाले समय में जनता के साथ सड़क पर नहीं आए तो उनके भी बगले सुरक्षित नहीं रहेंगे पुतला दहन के समय उपस्थित कार्यकर्ता माकपा सचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर, फरमान खान, साबिर खान, आशिक खान, आसिफ खान, गुलजार खान, मुन्ना खान, आमिर खान, दानिश खान, साबिर खान, इमरान खान, जीतू प्रजापति, नईम खान, रईस खान, ईशा खान, सलमान खान, सौरव गुर्जर, रफीक खान, रशीद खान, कमलेश प्रजापति, राहुल प्रजापति सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।