मध्य प्रदेश

अभाविप  ने  नगर के मुख्य बाज़ारो में किया सेनेटाइजेशन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना काल मे जहां लोग एक दूसरे का साथ छोड़ रहे है। ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कार्यकर्ता पूरे देश में दिन रात सेवा कार्यों में जुटे है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि अभाविप ने प्रदेश स्तर पर लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किये है उसी को देखकर जिला स्तर पर भी ऐसी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है जिनमे ऑक्सिजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, अस्पतालों में उपलब्ध बेड, भोजन, रक्तदान, प्लाज्मा डोनेशन, वैक्सीनेशन, सैनिटाइजेशन, आदि मदद के कामों में लगे है। अभाविप के कार्यकर्ता समाज के लिये जी जान से जुटे हैं हम समाज को पीठ दिखाने वालों में से नही हैं।

नगर के बस स्टेण्ड, इतयली गेट, सदर बाज़ार, पुराना बस स्टेण्ड, सती बाजार आदि में सैनीटाईजेशन करते हुए नगर के कार्यकर्ता भुसेवक् शर्मा ने कहा हमें इस महामारी में सावधान रहने की ज़रूरत हैं, बिना किसी काम के घर बाहर निकलने से बचें, हमारे कोरोना योद्धाओं की बात माने और मास्क पहने रखें। नगर में सैनीटाईजेशन करने वालों में, भूपेंद्र राठौर, दीपू भटेले, प्रदीप नरवरिया, प्रशांत सिकरवार शुभम कुशवाह, अभी शर्मा, हरेंद्र महोर, कौशल शर्मा  कुलदीप शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।