मध्य प्रदेश

आदर्श ग्राम योजना के तहत गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के तहत गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिंघवारी व तिलोरी में मालनपुर मध्यप्रदेश  किया गया। जिसमें 60 महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्घाटन 13 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख शिवराज राजवाड़े ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं कौशल में निपुण थी आज हमारे देश मेंअनेक प्रकार के सामाजिक क्षेत्र व प्रशासनिक क्षेत्र में महिलाओं की प्रमुख भूमिका है  गांव की महिलाओं को घर में रह करके रोजगार उपलब्ध हो इस कारण सूर्या फाउंडेशन ने गांव-गांव महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एवं भारतीय संस्कृति का संरक्षण करने के लिए गौ माता को अर्थ से जोडऩे की बात कही। प्रशिक्षण में गोनायल, धूपबत्ती, पंचगव्य साबुन, मज्जन गौधन के दीपक आदि बनाना सिखया गया। प्रशिक्षक सजंय तिवारी ने महिलाओं को स्वालंबन के साथ एक अच्छा रोजगार घर पर रहकर करने के लिए प्रेरित किया एवं पर्यावरण का प्रदूषण होने से  बचाने एवं छोटे बच्चों को  होने वाले बैक्टीरिया संबंधित रोगों के लडऩे के लिए गो उत्पाद का प्रयोग महत्वपूर्ण बताया कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन से अशोक कुमार, अनिल सिंह कुशवाहा, कविता रजक कुशमा छाया कुशवाहा उपस्थित रहे।