मध्य प्रदेश

भगवान बुद्ध के जन्मदिवस पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार नगर में दुनिया को शांति करुणा मैत्री भाईचारा का पाठ पढाने वाले दुनिया के पहले वैज्ञानिक तथागत बुद्ध के अनुयायीयो द्वारा बुधवार को उनका जन्मदिवस बुद्धपुर्णिमा के रूप में मनाया गया। जन्मदिवस  पूज्य भन्ते आनंदमित्र के मार्गदर्शन में मनाया गया, कोरोना का कहर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैला है ऐसे में हमारे कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर्स, नर्से, पुलिस, पत्रकार,एम्बुलेंस ड्राइवर सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की जान बचाने में लगे है ऐसे में कई कोरोना वोर्रियर्स को तो कोरोना ने अपनी चपेट में लिया और उन्हें प्राण गंवाने पडे। यह कोरोना वोर्रियर्स का समर्पण समाज के लिए हमेशा हमेशा याद किया जाएगा। ऐसे में समाज को उन्हें देने के लिए धन्यवाद के अलावा और कुछ नहीं हैं। इसी क्रम में संघभूमि सेवा समिति की तरफ से सिविल अस्पताल लहार में डॉक्टर्स नर्सेस एम्बुलेंस ड्राइवर और पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया तथा अस्पताल में फेश मास्क फल और भोजन के पैकेट भी वितरित किए गएएऔर कोरोना बोरियरसो का सम्मान किया गया, जिसमें पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेपी सर, पूर्व ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं संगठन के अध्यक्ष रोहित गौर, सचिव तिलक सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष टैगोर,लक्षिकान्त बौद्ध,लालू,लल्लेश सहित सभी ने कोरोना वोर्रियर्स का सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया।