मध्य प्रदेश

चार साल से रखे ट्रांसफार्मर से नहीं जुड़े घरों से कनेक्शन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहर के वार्ड क्रमांक 19 बघेल मौहल्ला रंजना नगर में चार साल पहले उपभोक्ताओं के कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर रखे गए थे, आलम यह है कि आज तक ट्रांसफार्मर से घरों के कनेक्शन नहीं जोड़े गए। नगरवासी इस भीषण गर्मी में भी बिना लाईट के गुजारा कर रहे हैं। रंजना नगरवासियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा विद्युत खम्भे लगाकर डीपी रखदी गई, केवलीकरण भी हुआ परन्तु आज तक कनेक्शन नहीं दिए गए वहीं बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल भेजकर आर्थिक रूप से उपभोक्ताओं की कमर तोड़ी जा रही है। जिसके लिए नगरवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से बिजली विभाग के आलाअधिकारियों से भी शिकायत की है किन्तु अभी तक स्थिति जस की तस है और बच्चे से लेकर वृद्ध तक बिजली की कमी से जूझ रहे हैं।

कटिया डालकर चला रहे काम

रंजना नगर वासियों को जब बिजली कनेक्शन नहीं मिला और बिल बराबर आता रहा तो लोगों ने इधर उधर रखे ट्रांसफार्मरों से कटिया डालकर काम चलाना शुरू कर दिया। लेकिन कटिया के लिए डाले गए तार कटने, चोरी होने और स्ट्रिपिंग ज्यादा होने से इलेक्ट्रॉनिक सामान के फुंकने का डर अधिक रहता है।