काँग्रेस ने निकाली जन वंदन पद यात्रा, हजारो युवा और महिलाएं हुई शामिल
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा के समर्थन में बुधवार को युवक कांग्रेस द्वारा शहर में जन वंदन पद यात्रा का आयोजन किया गया। गढ़ की पड़स से प्रारंभ हुई पद यात्रा नाहर का चौहट्टा, तिलक चौक, पुरानी कोतवाली, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, एक खम्बे की छतरी, कोटा रोड, सब्जी मंडी चौराहा, सूर्य मिश्रण चुराया, लंका गेट से होती हुई कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंच संपन्न हुई। पद यात्रा का शहरवासियो ने पग पग पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल युवाओं में जोश और उत्साह देखते ही बन रह था। पद यात्रा में शामिल युवा बूंदी का विधायक कैसा हो… हरिमोहन शर्मा जैसा हो… कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद… राहुल गांधी.. सोनिया गांधी जिंदाबाद और अशोक गहलोत.. सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रैली का पहला हिस्सा चौगान दरवाजे पर था तो अंतिम तिलक चौक के पार था। रैली में सभापति मधु नुवाल, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तम्बोली, सहित हजारो युवाओं और महिलाओं की टोलियां शामिल थी।
बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिल
यूथ कांग्रेस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा के समर्थन में बुधवार को निकल गई जन वंदन पदयात्रा में जहां शहर के युवा उमड़ पड़े। वही पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी शामिल होकर लोगों से बूंदी के विकास के विजन को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा को मत और समर्थन देने की अपील की। पदयात्रा में शामिल युवाओं और महिलाओं ने शहरवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट और 7 गारंटी योजनाओं से अवगत भी करवाया।