सेलिब्रेशन पार्टी में दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थानी थीम पर जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा आयोजित सेलिब्रेशन पार्टी में ऊर्जा की वर्तमान अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने सभी सदस्यों को मोमेंट देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी ने किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेते हुए मतदान जागरूकता का संदेश भी दिया।
इस मौके पर टंग ट्विस्टर, टिशू पेपर प्रतियोगिता सहित अंताक्षरी का कार्यक्रम भी रखा गया। वहीं स्टेट लेवल प्रोग्राम में विजेता रही प्रियंका मुंद्रा, अंकिता अग्रवाल, रुचि सोमानी, कुलजीत कौर, साधना न्याति, मेघा नुवाल को भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अंशुल जैन सहसचिव कविता नुवाल उपाध्यक्ष रानू खंडेलवाल एकता जैन सोनू सिंह सोनिया झंवर पूर्व अध्यक्ष नंदिनी विजय अनुकृति विजय सोनल नुवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।