पखवाडे भर से संचालित समर कैम्प का समापन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला एवं खेल आदि कौशलो के विकास के उद्देश्य से गत 01 मई से संचालित समर कैम्प का समारोह पूर्वक समापन सपंन्न हुआ। पखवाडे भर से संचालित समर कैम्प में विद्यार्थियों को शतरंज, टेबिल टेनिस, कैरम, योग, संगीत के अंतर्गत गायन वादन (सिथेंसाईजर तबला, हारमोनियम, ढोलक), मेंहदी, चित्रकला तथा रंगोली आदि विधाएं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
योगाचार्य डॉ ओमप्रकाश टकसाली द्वारा समापन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा योग के संबंध में टिप्स प्रदान करते हुए योग क्रियाएं संपन्न कराई गई। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य श्री हरिश दर्जी सहित विद्यालय का स्टॉफ, विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।