लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित
श्योपुर.@www.rubarunewsworld.com-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा,इस घोषणा के बाद से है BJP के कई नेताओं ने ख़ुशी ज़ाहिर की है वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की हम सभी के लिए अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है कि भारत सरकार द्वारा हमारे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं,भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु आडवाणी जी ने ही हम सबकी जनभावनाओं का नेतृत्व किया था,आडवाणी जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। मैं उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।