धर्म निरपेक्ष मूल्यों के प्रति कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी की प्रतिबद्धता प्रेरक और अनुकरणीय
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में आयोजित कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जन्म शताब्दी समारोह की श्रृंखला की आठवीं कड़ी के तहत ” धर्म निरपेक्ष मूल्य और कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता का प्रेरक अवदान ” विषयक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में किया गया।इस संगोष्ठी में प्रबुद्ध वक्ताओं ने धर्म निरपेक्ष मूल्यों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए इस हेतु कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी के अवदान को प्रेरक और अनुकरणीय निरूपित किया।
संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश आदमी ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि ” भारत इस समय भयावह संकट की स्थिति में है।जनता के प्रतिरोध और संघर्ष को प्रभावशाली बनाने के लिए धर्म निरपेक्ष मूल्यों की रक्षा बेहद जरूरी है।इस हेतु कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी की प्रतिबद्धता और मानवीय मूल्यों की पक्षधरता प्रेरक और अनुकरणीय है।धर्म निरपेक्ष मूल्यों की रक्षा हेतु जिस तरह कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी ने एक योद्धा की तरह काम किया वह अविस्मरणीय है।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड बादल सरोज ने कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी को एक प्रेरणास्पद कॉमरेड के रूप में याद करते हुए उनके साथ अपने पारिवारिक और आत्मीय संबंधों का उल्लेख किया।कॉमरेड बादल सरोज जी ने कहा कि ” किसी भी प्रतिकूल और संकट की स्थिति में भी कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता अपने सिद्धांतों पर कायम रहे ।कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी का अवदान कम्युनिस्ट आंदोलन का गौरवशाली दस्तावेज है।”
इस तारतम्य में कॉमरेड वी के शर्मा ने जनता के हितों की रक्षा हेतु कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता के संघर्ष और वैचारिक परिक्वता के महत्व को रेखांकित किया।
कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी के पुत्र विक्रम गुप्ता ने अपने दिवंगत पापाजी से घर में ही मिली धर्म निरपेक्ष मूल्यों और वामपंथी राजनीति की शिक्षा का उल्लेख किया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉमरेड अमीन उल हक़ सिद्दीकी ने कॉमरेड बाल कृष्ण गुप्ता जी से संबद्ध संस्मरण सुनाए ।
कार्यक्रम का संचालन और विषय प्रवर्तन कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में वरिष्ठ शायर बद्र वास्ती और उमेश तिवारी आरोही ने कविता पाठ किया।
अंत में कॉमरेड फिदा हुसैन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कॉमरेड नवाबुद्दीन , गुण शेखरन, वीथी गुप्ता , एस सी जैन,आशा मिश्रा ,सुभाष चौधरी ,राम मोहन चौकसे ,ऋषि ,प्रमोद मिश्रा ,पवन पवार ,आशीष पस्तारिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।