मध्य प्रदेश

शहादत दिवस – इंकलाब जिन्दाबाद के नारों के साथ भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय इतवारा क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । ” इंकलाब जिन्दाबाद ” ,” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद ” , ” दुनिया के मेहनतकशों एक हो ” , ” सांप्रदायिकता मुर्दाबाद ” , ” भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरु की शहादत को लाल सलाम ” के नारों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

भाकपा सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ” भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथी इंकलाब जिन्दाबाद का नारा लगाते थे ।इसलिए इंकलाब के महान लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध होना ही भगत सिंह को सार्थक श्रद्धांजलि है ।भगत सिंह कहते थे कि ” हवाओं में रहेगी मेरे ख्याल की बिजली ,यह मुश्ते खाक है फानी रहे रहे ना रहे ” तो भगत सिंह के ख्याल की बिजली हमें आज भी ऊर्जा देती है और फासीवाद ,जन विरोधी पूंजीवाद ,प्रतिगामी ताकतों के खिलाफ हमारे प्रतिरोध को मजबूत करती है ।”
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा नेता मुन्ने खां ,फिदा हुसैन ,नवाबुद्दीन ,सईद खां ,इलियास ,रमेश कुमार ,राजू खां ,संजू , नरेन्द्र ,सरवन ,हनीफ,महेश कुमार ,हसन उद्दीन ,रशीद खां ,शेर सिंह ,रफीक कुरेशी ने इंकलाब जिन्दाबाद के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की