मध्य प्रदेश

आयुक्त कृषि उत्पादन ने वीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> आयुक्त कृषि उत्पादन ने गत दिवस वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन संबंधी समीक्षा बैठक ली। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त एवं संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल द्वारा रबी 2020-21 एवं खरीफ 2021 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) कक्ष में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेके जैन, उप संचालक कृषि श्री शर्मा, डीआरसीएस आरएस गौर तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कृषि उत्पादन आयुक्त ने रबी वर्ष 2020-21 में बोई जाने वाली सभी फसलों के क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता पर संतुष्टि व्यक्त की।

 

बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में इस बार धान का 25000 हेक्टेयर, बाजरा 80000 हेक्टेयर, ज्वार  20000 हेक्टेयर, तिल 30000 हजार हेकटेयर व अन्य फसलों का 10500 हेक्टेयर में प्रस्तावित लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ कृषि उत्पादन आयुक्त ने सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की भी विस्तार से समीक्षा की एवं दिए गये लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।