उत्सवपूर्ण वातावरण में हो विकास यात्राओं का आयोजन-कलेक्टर Vikas Yatras should be organized in a festive atmosphere – Collector
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>संत रविदास जयंती के अवसर पर 05 फरवरी से श्योपुर जिले की दोनो विधानसभाओं में विकास यात्राओं का उत्सवी वातावरण में भव्य शुभारंभ किया जायेगा। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम खिरखिरी से होगा, वही कराहल-विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा की शुरूआत बासरैया से होगी।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास यात्राओं की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राओं का आयोजन उत्सवी माहौल में आनन्दमय तरीके से किया जायें। इन यात्राओं में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रूटचार्ट के अनुसार ग्रामों में एक दिन पहले स्थानीय अमले द्वारा ग्रामीणों को पीले चावल प्रदान कर यात्रा में शामिल होने के लिए सादरपूर्वक आमंत्रित किया जायें, आमंत्रण पत्र भी प्रदान किये जायें। पंचायतों में साफ-सफाई कराई जायें, पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि शासकीय संस्थाओं एवं भवनों को सुसज्जित किया जायें तथा विकास यात्रा के मार्ग को सफेद चूने से मार्किग की जायें। वंदन द्वार बनाये जाये और भव्य तरीके से विकास यात्राओं का ग्राम में पहुचनें पर स्वागत की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। वर्ष 2005 के पश्चात् ग्राम में हुए विकास कार्यो को विकास दीवार पर प्रदर्शित किया जायें। उन्होने कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृत 01 लाख 26 हजार 775 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ का वितरण किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि उक्त अभियान के तहत अधिकतर लोगों को कवर कर लिया गया है, फिर भी यदि अब कोई व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आया हो, अथवा छूट गया हो, उन्हें भी लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
उत्सवपूर्ण वातावरण में हो विकास यात्राओं का आयोजन-कलेक्टर Vikas Yatras should be organized in a festive atmosphere – Collector
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रूटचार्ट अनुसार एक दिन की यात्रा के लिए नियुक्त किये गये यात्रा प्रभारी तीन दिन पूर्व अपनी-अपनी आवंटित पंचायतो में सभी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का अवलोकन सुनिश्चित कर लें। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से सबंधित कार्यो एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण सुनिश्चित कर लें।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसीईओ जिला पंचायत गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल लोकेन्द्र सरल, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, सहायक संचाकल उद्यानिकी एमएस तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति एमपी पिपरैया, सहायक संचालक महिला बाल विकास रिशु सुमन सहित यात्रा प्रभारी आदि उपस्थित थे। इसके अलावा सीईओ जनपद एवं अन्य अधिकारी वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
05 फरवरी को यहां पहुचेगी विकास यात्रा
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 05 फरवरी को खिरखिरी ग्राम से प्रारंभ होकर बिलौनी में भ्रमण करते हुए ढोढर पहुचेंगी, इसके उपरांत खोजीपुरा, बगदरी, हासिलपुर, बगदिया, रामगढ, माधो का डेरा, तिल्लीडेरा, माकडोद, बालापुरा गांव में भ्रमण एवं कार्यक्रम कर ग्राम धीरोली में रात्रि में विश्राम करेंगी। यात्रा के दौरान ग्राम खिरखिरी में दोपहर 12 बजे एवं धीरोली में शाम 06 बजे मुख्य जनसभा आयोजित होगी। इसके अलावा भ्रमण वाले ग्रामों में भी जनसभाओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ बासरैया से होगा, यात्रा कुराचोर खुर्द, कुराचोर कलां, नवलपुरा, सिलोरी, बासेड, सेसईपुरा, चककिशनपुर, अधवाडा, टिकटोली, हथेडी, पटारी में भ्रमण करते हुए रात्रि विश्राम मोरावन में करेगी। इस दौरान सेंसईपुरा में दोपहर 12 बजे एवं मोरावन में शाम 06 बजे मुख्य जनसभाओं का आयोजन होगा। इसके अलावा भ्रमण वाले ग्रामों में जनसभाएं कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।