राजस्थान

कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता, परिवादियों को अपने कक्ष में बैठा कर सुनी समस्याएं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- परिवेदनाए लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी से मिलने पंहुचे, जिले के आमजन को जब जिला कलेक्टर ने अपने कक्ष में बुलाकर बैठा लिया और बारी बारी से सबके पास पंहुचकर उनकी पीड़ा जानी, तो जिला कलेक्टर की इस सवेंदनशीलता के परिवादी भी कायल हो गए ओर इसके लिए उनका आभार भी जताने लगे ।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर बूंदी जिला कलक्ट्रेट पहुचें लोग अपनी बारी की बाट जोह रहे थे। जिला कलेक्टर को जब महिला पुरुषों की जानकारी लगी तो उन्होंने सभी को अपने कक्ष बुलाकर बैठाया ओर जनसुनवाई शुरू कर दी ।
कलेक्टर कक्ष में हुई इस जनसुनवाई में जिला कलेक्टर स्वंय कुर्सियो पर बैठे परिवादियो के पास पहुंचे ओर इनकी समस्या को बारी बारी से सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को निस्तारण कर उन्हे सूचित करने के निर्देश भी दिया।
आमजन की सुनवाई पहली प्राथमिकता
आमजन की समस्याओ की सुनवाई सरकार की मंशानुरूप पहली प्राथमिकता है। आमजन को अपनी समस्या बताने के लिए इंतजार नहीं करना पड़े ऐसे हम सब के प्रयास होने चाहिए।
डॉ. रविन्द्र गोस्वामी , जिला कलेक्टर