राजस्थान

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य हो- कलेक्टर

बून्दी.KrishnakantRathore जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर रेणु जयपाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। क्षमता से अधिक भार एवं सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण एवं सख्त कार्रवाई की जाए। सड़क पर घूमने वाले मवेशियों पर रिफ्लेक्टर लगाने तथा उन्हें गोशाला में भेजने के निर्देश दिए। सड़क पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें सुधारा जाए। ’’नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल’’ अभियान को प्रभावी बनाएं।
जिला कलेक्टर ने ट्रक यूनियन प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि ट्रक यूनियन कार्यालय भवन को अविलम्ब अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाए। नगर परिषद के स्वामित्व की भूमि पर ट्राफिक पार्क निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी ने बताया कि ओवर क्राउडिंग पर वाहनों से 1.05 लाख प्रशमन राशि वसूल की गई है। क्षमता से अधिक भार पर 191 वाहनों से प्रशमन राशि 29.69 वसूली गई है।