ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने किया ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत,ठीकरदा का अवलोकन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों एवं मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम ठीकरदा स्थित खेळ का कुऐ के पास स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत कई योजनाओं से कर्न्वजेन्स कर निर्मित किये गये गार्डन, झुले, नर्सरी, पोटरी स्थल, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, ओपन जीम, डेवलप किये गये परम्परागत कुऐ, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स, सोलर प्लेट, जल जीवन मिशन से निर्मित पानी की बड़ी टंकी, नालियां, सामुदायिक कचरा पात्र का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर गोदारा ने वर्मी कम्पोस्ट एवं नाडेप की निरन्तरता के बारे में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर श्री गोदारा ने तरल कचरा प्रबंधन के तहत नालियों में बहने वाले गंदे पानी , नालियों की साफ सफाई की निरंतरता एवं नालियों में पानी का बहाव का अवलोकन किया। जिला कलक्टर गोदारा ने ग्राम पंचायत भवन परिसर में बनाये गये गार्डन, पानी की टंकी, पंचायत भवन, गेहूं भरने की पोटरी कोठी, घर-घर से कचरा संग्रहण की जानकारी ली। जिला कलक्टर गोदारा ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत निर्मित होने वाले नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक कम्पोस्ट पिट, व्यक्तिगत कम्पोस्ट पिट, सार्वजनिक कचरा पात्र, घरों में व्यक्तिगत कचरा पात्र, लिच पिट, मैजिक पिट, सोख पिट, वाटर फिल्टर चेम्बर, ड्रेनेज, गंदे पानी का उचित रूप से निपटान, सफाई उपकरण, सुरक्षा उपकरण, ट्राई साइकिल, पुश कार्ट, कचरा संग्रहण वाहन आदि की जानकारी ली। डीपीआर के अनुसार शेष कार्य शीघ्र हो पूरे
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य हेतु बनाई गई डीपीआर के अनुसार वर्णित महात्मा गांधी नरेगा, केन्द्रीय 15 वां वित्त आयोग, राज्य तथा वित्त आयोग, ग्राम पंचायत मद, स्वच्छ भारत मिशन योजना मद, अन्य मद में किये गये कार्य एवं राशि का अवलोकन किया एवं डीपीआर के अनुसार जो कार्य अवशेष है उनको षिघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्वच्छता श्रमिकों के द्वारा कैसे सफाई की जा रही है, कितने स्वच्छता श्रमिक कार्य करते है उनके मानदेय का भुगतान कैसे किया जाता है के बारे में जानकारी ली। इस उपरांत पछोर की तलाई के ऊपर पहाड़ी पर स्थित गार्डन, छतरी, चबूतरे, वाटर फॉल, झील, कचरा डालने की जगह, श्मशान गार्डन, रंग रोगन कर विकसित किये गये पुराने घाणो, रास्ते दोनो तरफ लगे हुए तिरंगे कलर के पिल्लर, ठीकरदा प्रवेश द्वार आदि का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने कचरा संग्रहण केन्द्र (आरआरसी) की भूमि वन क्षेत्र में होने के कारण इसका समाधान करवाकर कचरा संग्रहण केन्द्र का निर्माण करने हेतु ग्राम पंचायत को निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर के अवलोकन में विकास अधिकारी हिण्डोली मोहनलाल मीणा, महात्मा गांधी नरेगा के अधिशासी अभियंता प्रदीप गोयल, अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं प्रभारी राजेश गौतम, डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन, डिस्ट्रिक्ट एमआईएस शिवराज मीणा, डिस्ट्रिक्ट एकाउन्टेन्ट निलेष कुमार जैन, सरपंच ग्राम पंचायत ठीकरदा रजनी सैनी, सरपंच प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष ग्राम स्वच्छता कमेटी रामकिषन सैनी, ग्राम विकास अधिकारी रामप्रसाद गोचर, कनिष्ठ तकनिकी सहायक मुकेष कुमावत, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन हिण्डोली राकेष शर्मा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर हिण्डोली हनुमान प्रजापत, स्वच्छाग्रही स्वच्छ भारत मिषन रामलाल सैनी ठीकरदा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, वार्डपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।