आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

सीएए के समर्थन में राष्ट्रीय जनजागरण  रैली 19 जनवरी को 

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-सयोंजक एडवोकेट राममिलन शर्मा ने कहा है कि लोकसभा और राज्यसभा में पारित होकर लागू किये गये, राष्ट्रहित में नागरिकता अधिनियम संशोधन कानून को लेकर कांग्रेंस और कुछ विपक्षी दल और भारत को टुकड़े टुकडे कराने वाले गिरोह के साथ जनता को झूंठा भ्रमित कर देश में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों को करारा जबाब देने के लिए हम सबको संगठित हो जाना चाहिए। गांधी परिवार की धाराणाऐं पाकिस्तान के साथ हैं, इसीलिए मुस्लिम समाज को भी भ्रमित कर रहे हैं। उपरोक्त उद्गार भाजपा सुरपुरा मण्डल की ग्राम पंचायत क्यारीपुरा में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों की संगोष्टी में मुख्य हैसियत की स्थिति में व्यक्त किये। जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र सिंह भदौरिया किशुपुरा ने की इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष किशनबिहारी पाण्डे, महेन्द्र सिंह कुशवाह, उपस्थित थे। उन्होंने कहा हिन्दु किसी से डरने वाला नहीं है, हम सब मिलकर इस कानून के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ग्रहमंत्री अमितशाह के होंसलों को बुलन्द करने के लिए हम सब संगठित हों, अपनी ताकत की अहसास को राष्ट्रविरोधी को दिखा दें, यह भारत हिन्दुओं का है हिन्दुओं का रहेगा। कांग्रेंस कम्युनिष्ठी कुछ विपक्षी दल हमारे दलित समाज को भडकाने का काम कर हैं, ताकि देश में हिंसा हो हमारा समाज, हमारे समाज के लोग भी इस देश को समझते हैं, लागू किये गये कानून को समझते हैं, यह कानून किसी की भी सदस्यता छीनने के लिए नहीं है बल्कि देने के लिए है। जो कि पाकिस्तान, बंग्लादेश अफगानिस्तान में हिन्दुओं को प्रताडि़त किया जा रहा है, उनके धार्मिक स्थानों को ध्वस्त किया जा रहा है, ऐसे पीडित लोगों को भारत में स्थाई नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है। प्रबुद्व संगोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर फार्म पर लोगों के हस्ताक्षर कराकर समर्थन लिया। और साहित्य को लेकर घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए वितरित किया। मोदी जी का समर्थन करने के लिए मिसकॉल नम्बर 8826288262 पर कॉल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का धन्यवाद ज्ञापत किया। बैठक में रामप्रकाश सिंह नरवरिया, रमेश सिंह भदौरिया, अशोक शर्मा, केदार सिंह नरवरिया, आदि लोक काफी संख्या में मौजूद थे। भारत तेरे टुकड़े-टुकडे करने वाली गेंग भारत की एकता और अखण्डता को नष्ट करने का कर रहे हैं प्रयास, कांग्रेस करती है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com