व्यक्तिगत लाभ योजना के तहत अधिकाधिक संख्या में कराएं कैटल शेड का निर्माण – कलेक्टर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को बरूंधन व बल्लोप गांवों का दौरा कर मनरेगा योजना के तहत संचालित शमशान विकास तथा पौधारोपण कार्य का निरीक्षण कर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में अधिकाधिक पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बरूंधन गांव में जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 10 लाख रुपए की लागत करवाए जा रहे शमशान विकास कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शमशान तक आने वाले रास्ते, शमशान में टीन शेड व चबूतरे के निर्माण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि शमशान में पानी की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बरूंधन पंचायत के गांवों में स्थित सभी शमशान में टीन शेड व चबूतरे की सुविधा रहे और शमशान तक आने वाले रास्ता सही हो।
जिला कलेक्टर ने इसके बाद बल्लोप के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करवाए जा रहे पौधारोपण कार्य का जायजा लिया। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगाए जा रहे पौधों की सुरक्षा तथा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गत दिनों में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने बल्लोप पंचायत के गांवों में बने शमशान में टीन शेड, चबूतरे के निर्माण तथा रास्ते के संबंध में भी जानकारी ली।
अधिकाधिक संख्या में बने कैटल शेड
बरूंधन व बल्लोप में निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मनरेगा योजनान्तर्गत (एससी, एसटी, बीपीएल, एकल महिला एवं दिव्यांग) चार श्रेणी योजना में व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का अधिकाधिक फायदा लाभार्थियों को मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि कैटल शेड के लिए अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों के आवेदन करवाकर कैटल शेड बनवाए जाएं। इस दौरान उन्होंने बरूंधन व बल्लोप पंचायत में 150-150 कैटल शेड बनवाने के लक्ष्य निर्धारित कर इनकी शीघ्र प्राप्ति के निर्देश भी दिए।
विद्यालय परिसर में लगाया पौधा
बल्लोप में पौधारोपण निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान वर्षा ऋतु के दौरान किए जा रहे पौधरोपण में आमजन से अधिकाधिक सहभागिता निभाते हुए अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अधिशाषी अभियंता प्रदीप गोयल, बीडीओ तालेड़ा नीता पारीक, अधिशाषी अभियंता रमेश मेघवाल फिरोज अहमद बल्लोप सरपंच सहित विभिन्न अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।