कलेक्टर ने किया श्योपुर किले की व्यवस्थाओं का अवलोकन-दिये आवश्यक निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने एडीएम/एसडीएम रूपेश उपाध्याय के साथ आज श्योपुर किले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही किले की आवश्यक सुविधाएं देखी। उन्होने श्योपुर किले की व्यवस्थाओं को कारगर बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान एसडीएम कराहल श्री रवीश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
कलेक्टर ने श्योपुर किले के अतंर्गत जिन दीवारों में दरार दिखाई दे रही है। उनको भरवाने के अलावा जगह-जगह जाली लगवाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने किले में स्थित म्यूजम और पुरातत्व महत्व की रखी गई प्रतिमाओ को देखा। साथ ही म्यूजम के दौरान सहरिया जनजीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होने किले में स्थित दरबार, रानी महल की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही पुरातत्व महत्व के किले को संजोकर रखने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।