ताजातरीनक्राइममध्य प्रदेश

भू-माफियों का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप भू-माफियाओ द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें ग्राम ढेगदा की शासकीय भूमि पर भू-माफियाओ द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिसके अंतर्गत एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय द्वारा अपनी टीम के माध्यम से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
एडीएम/एसडीएम  रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम ढेगदा में भू-माफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को राजस्व, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की टीम बनाकर जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जिसके ंअतर्गत शासकीय भूमि सर्वे क्र. 197 के कुल रकबा 12.364 जंगल गैर मुममिकन पर किये गये अतिक्रमण रकबा पर इरफान पुत्र  अल्लाउद्दीन मुसलमान द्वारा रकबा 0.130 अनुमानित मूल्य 3185000/-, केदार पुत्र  नारायण माली के रकबा 0.052 अनुमानित मूल्य 1125000/-, करीम पुत्र  रहीस खान रकबा 0.010 अनुमानित मूल्य 200000/- एवं महावीर पुत्र  प्रहलाद बैरवा रकबा 0.010 अनुमानित मूल्य 500000/- कुल सभी अनुमानित मूल्य 50,10000/- रूपयें है। इन सभी का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार अतिक्रमण हटाने के लिए लगाई गई टीम की नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल को चारों अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये गये है।