भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर विप्र फाउंडेशन परिवार ने समस्त ब्राह्मण बन्धुओं की ओर से हर्ष जताते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती कर एक दूसरे का मुँह मीठा कर मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की गई। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने कहा कि बहुत समय बाद किसी राजनैतिक दल ने ब्राह्मण नेतृत्व पर विश्वास प्रकट कर भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री का दायित्व दिया है। भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने से समाज को एक नई दिशा मिलेगी व युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा का संचार होगा। उसके लिए सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज भाजपा शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभारी है।
इस दौरान पं. ज्योति शंकर शर्मा ’ पुराणाचार्य ’, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य, प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनन्त दाधीच, पं. शम्भू दत्त शर्मा, मुकेश दाधीच, इंद्रदत्त राजौरा, जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी, महिला जिलाध्यक्ष संध्या शर्मा, वैदिक विप्र प्रकोष्ठ महामंत्री पं. महावीर गौत्तम, अशोक शर्मा, विप्र फाउंडेशन शहर अध्यक्ष मेघराज शर्मा, प्रदेश युवा संगठन मंत्री ऋषभ शर्मा, कुलदीप शर्मा, रितेश तिवारी,शंकर लाल शर्मा, अरुणेश शर्मा,सूरज प्रकाश श्रृंगी, चंद्रशेखर शर्मा, महावीर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, मुकेश श्रृंगी, पवन सनाढ्य सहित मौजूद रहे।
रुपेश शर्मा ने समर्थकों के साथ आतिशबाजी कर दी बधाई
भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री नामित किए जाने पर रुपेश शर्मा ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ चौगान दरवाजे पर आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस अवसर पर रूपेश शर्मा ने भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे उनके साथ सन् 1997 से 2003 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा में काम करने का प्रारंभिक अनुभव प्राप्त हुआ। इस दौरान पार्षद संदीप देवगन, त्रिलोक कुमावत, युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास सनाढ्य, प्रभात जैन, दुर्गालाल कोली, रामलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
वहीं अभिभाषक परिषद सभागार में पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने व भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सभी अधिवक्ताओं का मुंह मीठा करवा कर हर्ष व्यक्त किया
और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा भाजपा का शासन राजस्थान में आने से भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त शासन राजस्थान में होगा, महिला अपराधों में कमी आएगी राजस्थान में डबल इंजन की सरकार काम करेगी। भजनलाल जी के नेतृत्व में प्रदेश में उल्लेखनीय काम होगा भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में ली हुई संकल्पना को धरातल पर उतारेगी। इसी प्रकार मोटर ड्राइविंग स्कूल ऐसोशियन परिवार बूंदी के अध्यक्ष नितेश शर्मा नीटू व सचिव जय कुमार ने परिवहन विभाग बूंदी में मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर खुशी मनाई।