मध्य प्रदेश

विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की सीएमओ ने दी हिदायत

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ जिला भिण्ड के प्राचार्य रामराज सिंह सिकरवार की शिकायत पर नगर परिषद मौ के प्रभारी सीएमओ रमेश सिंह यादव प्राचार्य को साथ लेकर आज दोपहर अपने अमले के साथ स्कूल के स्वामित्व की मौ-स्योढ़ा रोड़ पर स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1544 रकवा 6 बीघा 2 विश्वा से अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुँचे। मंगलवार को अतिक्रमण तो नहीं हट सका, किन्तु अतिक्रमण करियों को 24 घंटे के भीतर स्वत: ही अपने अपने अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे दी गई है। संस्था के प्राचार्य रामराज सिंह सिकरवार द्वारा  कलेक्टर जिला भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी गोहद ,तहसीलदार मौ तथा सीएमओ नगर परिषद मौ को विद्यालय की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए विभागीय कार्यवाही की है। अतिक्रमण हटाने से पूर्व राजस्व महकमे से सीमांकन कराया जाना भी आवश्यक है। अब देखना यह है कि करोड़ों रूपये बेशकीमती विद्यालय के भू स्वामित्व की उक्त भूमि प्रशासन कब तक खाली करवा पाता है ?